फेसबुक में हाल ही में एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो खासतौर पर कपल्स को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी ने कुछ ही समय पहले फेसबुक में डेटिंग फीचर की शुरुआत की थी। यह फीचर फिलहाल अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। फेसबुक ने अपने इस नए ऐप का नाम ट्यून्ड दिया है। यह दरअसल में कंपनी के नए प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंट टीम ने तैयार किया है। इसके तहत कपल सपने सोशल नेटवर्किंग साइट तैयार कर सकते हैं। यह अभी एंड्राइड के लिए नहीं है सिर्फ iOS सिस्टम में इसे सपोर्ट मिलेगा। इस ऐप के जरिए म्यूजिक मोड और अपनी दिलचस्पी के हिसाब से कांटेक्ट कपल एक दूसरे से शेयर कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि यही दो कपल्स के लिए प्राइवेट स्पेस की तरह होगा।
बिल्कुल डिजिटल स्क्रैपबुक की तरह कपल इसमें ट्यून एप को लेकर म्यूजिक स्पीकर्स वीडियोस एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। एऐप के डेटा पालिसी को लेकर बात की जाए तो ये फेसबुक की ही डाटा पॉलिसी पर यह काम करता है। जो डाटा फेसबुक कलेक्ट करता है उसी तरह से यह भी डाटा कलेक्ट करेगा। हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है। आप इसे जस्ट ईमेल के जरिए क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि अभी इसे सिर्फ आईफोन की यूजर्स के लिए अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध करवाया गया है।
म्यूजिक शेयरिंग के लिए ट्यून एप्प स्पॉटिफाई के साथ कनेक्ट हो सकता है। कपल एक दूसरे को नोट्स, कार्ड, वॉइस मैसेज, फोटो शेयर कर सकते हैं। यहां पर कस्टम स्पीकर्स रिएक्शन स्टीकर्स के भी ऑप्शन दिए गए हैं। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फेसबुक ने ट्यून्ड ऐप को किस स्केल पर लॉन्च किया है। क्या इसे अमेरिका और कनाडा के बाद विश्व के दूसरे देशों के लिए लांच किया जाएगा या नहीं? इसकी जानकारी अभी कंपनी के द्वारा अधिकारिक तौर पर नहीं जारी की गई है।
यह भी पढ़े: चीन के सुपर कंप्यूटर ने किया कोरोनावायरस को लेकर बड़ा खुलासा, अमेरिका नाराज
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yH40jW
No comments:
Post a Comment