अनलॉक 1.0 के आगाज के साथ ही देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ा दी है। जिसके बाद आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर मिलेंगे। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर माह एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। दरअसल हर राज्य में टैक्स अलग-अलग तरह से होता है इसलिए एलपीजी के दामों में अंतर होता है।
आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक आज से एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ गए है। जिसके तहत दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा होने के बाद 581.50 से 593 रुपये में बिकेगा। वही कोलकाता में यह 584.50 रुपये से बढ़कर 616 रुपये में बिकेगा। इसके अलावा मुंबई में इस सिलिंडर की बिक्री 579 रुपये से बढ़कर 590.50 रुपये हो चुकी है। वही चेन्नई में 569.50 से 606.50 रुपये कीमत हो चुकी है।
बात करे 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की तो अब इसकी कीमत दिल्ली में 110 रुपये बढ़ी है। जिसके बाद यह दिल्ली में 1029.50 रुपये की जगह अब 1139.50 रुपये में बिकेगा। वही कोलकाता में 1086 रुपये से बढ़कर 1139.50 रुपये, मुंबई में 978 रुपये से बढ़कर 1087.50 रुपये और चेन्नई में 1144.50 रुपये से बढ़कर 1254 रुपये हो चुका है। याद दिला दे आईओसी पहले ही बता चुके है कि ग्राहक 15 दिन के अंतर रसोई गैस की बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़े: विवादित सीमा पर चीन बढ़ा रहा भारी सैन्य उपकरण, लड़ाकू वाहन और तोपें की तैनात
यह भी पढ़े: भारत ने पकड़े पाकिस्तानी उच्चायोग के तीन जासूस, 24 घंटे में देश छोड़ने का मिला आदेश
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/36O1Hsf
No comments:
Post a Comment