Monday, July 13, 2020

उंगली फेम एक्ट्रेस रेचल व्हाइट हुई कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के परिवार के कोरोना संक्रमित आने के बाद इंडस्ट्री से एक और शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। अब फिल्म ‘उंगली’ और ‘हर हर ब्योमकेश’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिसके बाद खुद ही होम क्वारेंटाइन हो गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये दी।

रेचल ने ट्वीट कर लिखा ‘मेरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को घर पर क्वारैंटाइन किया है। मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए। मैं ठीक हो रही हूं।’ रेचल के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे है और ख्याल रखने की सलाह देते हुए जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।

रेचल ने फिल्म उंगली, हर हर ब्योमकेश, देवी और वन में अच्छा काम किया है। इसके अलावा वे वेबसीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में भी नजर आ चुकी हैं। 2018 में रेचल ने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के तहत शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें हाउसफुल 4 प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया था।

यह भी पढ़े: सचिन पायलट के CM बनने के बीच उलझ रही गणित, क्या थामेंगे बीजेपी का दामन या बनाएंगे तीसरा मोर्चा ?
यह भी पढ़े: कोरोना के इलाज में रेमेडिसिवर दवा की बढ़ी भूमिका, 62 फीसदी तक कम हुआ मौत का जोखिम



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3iVbCly

No comments:

Post a Comment