Tuesday, July 31, 2018

BJP को हराने के लिये यूपी में महागठबंधन की सीटें भी हुईं तय

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिये उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा और आरएलडी मिल कर चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीट के बंटवारे पर अभी अंतिम फ़ैसला नहीं हुआ है पर फिलहाल तय हुई सीटों में महागठबंधन में कांग्रेस को 8 सीटें मिलेंगी। सपा को 30 सीटें मिल सकती हैं और आरएलडी की सीटें भी सपा के ही कोटे में ही होंगी। सबसे ज़्यादा 40 सीटें मायावती की पार्टी बसपा को मिल सकती हैं।


advertisement:


उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और यहां पर लोकसभा की 80 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में यहाँ एनडीए को 73 सीटें मिली थीं जिसमें अकेले बीजेपी को ही 71 सीटें मिली थीं। गोरखपुर-फूलपुर और कैराना में हुये लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष ने मिलकर बीजेपी को हराने में कामयाबी पाई थी। एनसीपी नेता शरद पवार और बीएसपी प्रमुख मायावती के बीच पिछले हफ्ते मुलाकात हुई थी जिस में दोनों नेताओं के बीच बीएसपी की सीटों को लेकर चर्चा हुई। मध्य प्रदेश में बीएसपी ने कांग्रेस से 50 सीटों की मांग की है हालांकि कांग्रेस ने उसे 22 सीटों का ऑफर दिया है।

बारिश में KISS कर रहे कपल की फोटो लेना पड़ा मंहगा, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

The post BJP को हराने के लिये यूपी में महागठबंधन की सीटें भी हुईं तय appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LBcleJ

No comments:

Post a Comment