असम एनआरसी के दूसरे ड्राफ्ट की जारी लिस्ट में 40 लाख लोगों के नाम नहीं आने पर सियासी घमासान अभी थमा भी नहीं था कि बीजेपी के एक और बड़े नेता ने नया बयान देकर एनआरसी मामले को सियासी रंग देने की कोशिश कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो असम की तर्ज में बंगाल में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) प्रकाशित किया जाएगा।
पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा कि अगर भाजपा यहां चुनाव जीत कर सत्ता में आई तो यहां भी एनआरसी लागू किया जाएगा। यहां रहने वाले तमाम अवैध नागरिकों को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों का समर्थन करने वालों को भी देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।
असम एनआरसी ड्राफ्ट पर बोले राजनाथ, घबराने की जरूरत नहीं, सबको मिलेगा मौका
गौरतलब है कि एनआरसी के दूसरे ड्राफ्ट की लिस्ट में चालीस लाख लोगों के नाम नहीं है। इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं उन्हें घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं हैं। लिस्ट में नाम आने पर लोगों को अपनी बात रखने का पूरा मिलेगा और उनके लिए ट्रिब्यूनल के दरवाजे खुले हैं।
इस लिस्ट पर बंगाल की मुख्यमंत्री पहले ही अपना विरोध राजनाथ सिंह को चि_ी लिखकर जता चुकी हैं। उनका कहना है कि इससे सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के लोग प्रभावित होंगे।
The post एनआरसी पर बीजेपी के इस नेता ने कह दी बड़ी बात, मच सकता हे हंगामा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2mVxNwd
No comments:
Post a Comment