देश के तकरीबन 9000 करोड़ रूपए लेकर विदेश भाग जाने वाले मशहूर उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ भारत सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। आपको बता दे की भारत सरकार लम्बे समय से विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही हैं, अब बहुत जल्द ही सरकार की कोशिशें रंग लाने वाली हैं। आज विजय माल्या के मामले में लंदन कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी और इसके बाद इस मामले में किसी भी क्षण अंतिम फैसला आ सकता है।
नीरव और मेहुल को कोर्ट का समन
भारत की CBI और ED की टीम मंगलवार को होने वाली सुनवाई के लिए लंदन पहुंच चुकी हैं, हालांकि इस फैसले के खिलाफ दोनों पक्षों को लंदन सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की आज़ादी होगी। सूत्रों के मुताबिक क्राउन प्रॉसीक्यूशन ने मामले से संबंधित सभी ओरिजनल दस्तावेज भी अधिकारियो से मांगे हैं जिनमें CBI के गवाहों के वो बयान भी शामिल हैं जिस पर शुरूआती दौर में माल्या के वकीलो और कोर्ट दोनों को आपत्ति थी।
भारत लाया जाएगा मेहुल चौकसी
ऐसा बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुनवाई ख़त्म होने के बाद ये न्यायाधीश पर निर्भर करेगी कि वे तत्काल फैसला सुनाते हैं या फिर फैसले के लिए अगली तारीख देते हैं। जज कभी भी फैसला करें लेकिन एक बात तो तय है कि आने वाला समय विजय माल्या के लिए अत्यधिक मुश्किलों से भरा हुआ रहेगा।
नीयत साफ हो तो उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में कोई बुराई नहीं: मोदी
The post शुरू हुई विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की उल्टी गिनती, आज होगा अंतिम फैसला appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vkDdEM
No comments:
Post a Comment