अब पुणे में भी मराठा आरक्षण आंदोलन ने ज़ोर पकड़ लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुणे में कई बसों में आग लगा दी। पुणे में मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम किया। स्थिति को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.पुणे नासिक हाइवे पर कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। सूत्रों के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस भी प्रदर्शकारियों को बसों में आग लगाने से नहीं रोक पाई।महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को ज्ञापन सौंप कर मराठा आरक्षण मामले में हस्तक्षेप करें और मराठा समुदाय को 16 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुला कर सभी दलों के नेताओं के साथ मराठा आरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपील की कि स्थिति शांतिपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ” रिपोर्ट जमा करने के लिए पिछड़ा आयोग से अनुरोध किया गया है और इसके लिए हम विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएंगे। मराठा आरक्षण पर सभी दलों का एक ही विचार है और हम सबसे इस पर सर्वसम्मति से खड़े होने का फैसला किया है। ”सीएम ने कहा, ”मैंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि लोगों के खिलाफ दर्ज मामले, विरोध-प्रदर्शन में भाग लेना, वापस ले लें । पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे मामले, आग लगाने आदि मामलों को वापस नहीं लिया जाएगा। ”
अब नहीं बच पाएंगे मासूमों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले, फांसी होगी
The post आरक्षण के लिए हो रहे मराठा आंदोलन के दौरान कई जगह हिंसा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Kbbg7X
No comments:
Post a Comment