प्रमुख समाचार (01/08/2018)
असम: ममता के खून खराबे वाले बयान पर बिफरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई FIR
एनआरसी की मुखर विरोधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से सियासी गलियारों में गदर मचा हुआ है। एनआरसी की दूसरी और अंतिम लिस्ट में चालीस लाख लोगों के नाम नहीं आने से बिफरी ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसके तुरंत बाद ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी।
बहुत जल्द बंगाल का दौरा करेंगे अमित शाह
असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) पर मचे घमासान के बीच BJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को चुनौती दी है। अमित शाह ने बुधवार को यह कहा कि वह निश्चित रूप से कोलकाता जाएंगे, अगर ममता बनर्जी को उन्हे गिरफ्तार करवाना है तो करवा सकती हैं।
ममता बनर्जी की चेतावनी: देश में छिड़ सकता है गृह युद्ध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने तीन दिन की दिल्ली यात्रा के दौरान कई नेताओं से भेंट की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि- असम में NRC द्वारा लोगों को बांटे जाने की कोशिश हो रही है और इससे देश में रक्तपात और गृह युद्ध छिड़ जाएगा। भाजपा पार्टी देश को बांटने का प्रयास कर रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को दिया आश्वासन, बेवजह नहीं किया जाएगा किसी को परेशान
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गृह मंत्री ने उन्हें पूर्ण्तः आश्वस्त किया कि यह पूरी प्रक्रिया कानून के अनुसार निष्पक्षता के साथ की जा रही है तथा किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा।
पूर्व CM एम. करुणानिधि को देखने कावेरी अस्पताल पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत
तमिलनाडु के पूर्व CM और DMK चीफ एम. करुणानिधि को देखने के लिए मंगलवार रात सुपरस्टार रजनीकांत कावेरी अस्पताल पहुंचें। उनकी हालत को देखकर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर ए सेल्वराज ने यह कहा कि उनकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन सामान्य स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा।
पीएम मोदी की लोगों से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान से जुड़ने की अपील
प्रधानमंत्री के ड्रीम कैंपेन स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण को लेकर एक सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की शुरूआत की गई है। यह सर्वे शहरों की स्वच्छता को लेकर किया जा रहा है। स्वच्छता के हिसाब से शहरों को रैकिंग दी जाएगी। इस सर्वे में शामिल होने के लिए आमजन को भी आमंत्रित किया गया है।
7.43 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कम्पनी बनी मुकेश अंबानी की RIL
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। आपको बता दे की कारोबार के दौरान RIL का मार्केट कैप तकरीबन 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो TCS से ज्यादा है। आपको बता दे की TCS का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है।
अक्टूबर में होगी भारत और इंडोनेशिया के बीच पहली अंतरधार्मिक वार्ता
भारत और इंडोनेशिया के बीच पहली अंतरधार्मिक वार्ता अक्तूबर में होगी। आपको बता दे की PM नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान इस पर फैसला हुआ था। भारतीय दूतावास ने यह बताया है कि इस सप्ताह इंडोनेशिया का दौरा करने वाले विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेत्नो मरसूदी से बातचीत की।
सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ में किया कैटरीना का स्वागत
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म भारत को छोड़ने की वजह की पीछे बॉयफ्रेंड निक को बताया गया। वहीं प्रियंका ने यह कहा कि वह किसी भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने फिल्म कोे ना कह दिया। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री हो गई है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया कि वो एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को डायरेक्ट करने के लिए उत्साहित हैं।
T-20 मैच में खेलते नहीं दिखेंगे क्रिस गेल
दिग्गज विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। गेल अब कुछ T20 मैचों में खेलते नहीं दिखेंगे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)।
The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (01/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OAo8I6
No comments:
Post a Comment