Monday, August 6, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (06/08/2018)

प्रमुख समाचार (06/08/2018)

आधार की छवि खराब करने की हो रही है कोशिश: यूआईडीएआई


advertisement:


यूआईडीएआई ने एक बयान ज़ारी करते हुए कहा है कि आधार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है जबकि यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। कुछ शरारती तत्व छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुगलसराय जंक्शन का नाम होगा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय हो गया है। इस नए नाम की घोषणा अमित शाह और पीयूष गोयल करेंगे। मुगलसराय जंक्शन लगभग 156 साल पुराना है। पहले भी मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने की कोशिश की गई थी लेकिन तब कांग्रेस सरकार जो की केंद्र में थी , ने इस पर मंजूरी नहीं दी थी।

जस्टिस जोसफ वरिष्ठता घटाए जाने से हुए नाराज, CJI से करेंगे मुलाक़ात

सरकार से चल रहे मतभेद के कारण अब केंद्र ने उत्तराखंड के चीफ जस्टिस के एम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कल वे शपथ ग्रहण करेंगे। पर इस पर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। मद्रास हाई कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी और उड़ीसा के चीफ जस्टिस विनीत सरन को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की अधिसूचना सरकार ने पहले जारी की थी जिसके कारण जस्टिस के एम जोसफ इन दोनों से जूनियर हो जाएंगे। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज इस मसले पर आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से बात कर सकते हैं।

मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने दी विपक्ष और मीडिया को नसीहत

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि इस मामले के किसी भी दोषी का बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, नीतीश ने इशारों इशारों में विपक्ष को भी नसीहत दे डाली। नीतीश ने कहा कि इस केस को लेकर हमें चाहे आप कितनी भी गाली दीजिए। लेकिन, हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।

जनता द्वारा दिए गए विश्वास पर हम खरे उतरें हैं: वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जनता द्वारा दिए गए विश्वास पर हम खरे उतरें हैं। राजे रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल में आमसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्हाेंने कहा हमने महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली, रोजगार जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है।

कांटैक्ट लिस्ट में दर्ज नंबर से मोबाइल की सूचनाएं नहीं चुराई जा सकती: यूआईडीएआई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार के डाटा लीक मामले पर चल रही बहस को लेकर अपनी सफाई पेश की है। यूआईडीएआइ ने कहा है कि किसी ने आधार कार्ड की छवि को लेकर यह भ्रांतियां फैलाई हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यूआईडीएआई ने कहा है कि गूगल की डिफॉल्ट का फायदा उठाकर कुछ खुराफाती लोगों ने यह काम किया है। साथ ही यूआईडीएआई ने कहा है कि फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में दर्ज नंबर के जरिये उस फोन की सूचनाएं नहीं चुराई जा सकती हैं।

लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे हैं सभी प्रयास

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में 938 करोड़ रुपये की लागत वाली 438 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी उसे बाद में सासद लालजी टंडन और अब वे आगे बढ़ा रहे हैं।

14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान 14 अगस्त को शपथ लेंगे। पाकिस्तान के एक बड़े अखबार द डॉन के हवाले से यह खबर आई है। पहले यह खबर आई थी कि इमरान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ यानि पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

संजू ने पीके को पछाड़ा, अब दंगल की बारी

राजू हिरानी निर्देशित संजय दत्त की बायोपिक संजू ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम स्थापित कर दिए हैं। संजू ने पांच हफ्तों के कलेक्शन के मामले में आमिर खान की पीके को पछाड़ दिया है। संजू ने बॉक्स आफिस पर पांच हफ्ते पूरे कर लिए हैं।

भारतीय U-20 फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को हराया

भारत की अंडर 20 टीम ने फुटबॉल में 6 बार की अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है । स्पेन में चल रहे सीओटीआइएफ कप में भारतीय टीम ने यह कीर्तिमान हासिल किया। भारत की तरफ से पहला गोल दीपक तंगरी ने किया, अर्जेंटीना की टीम पर बढ़त बनाइ।

विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या  www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)

The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (06/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OgjWfA

No comments:

Post a Comment