Thursday, July 30, 2020

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली कोरोना संक्रमित, परिवार समेत होम क्वारंटाइन

फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों में भी कोरोना के लक्षण मिले है। खुद राजामौली ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्हें हल्का बुखार था जिसके बाद टेस्ट कराया।

राजामौली ने ट्वीट में लिखा उन्हें और उनके परिवार को कुछ दिनों से हल्का बुखार था। यह धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन उन्होंने सभी का कोरोना टेस्ट कराया। जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर वे सभी होम क्वारंटाइन हो गए और अब किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं है और वह बेहतर फील कर रहे है।

उन्होंने लिखा कि वे सभी सावधानियों और निर्देशों का पालन कर रहे हैं। बस एंटीबॉडी के विकसित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि हम अपने प्लाज्मा को दान कर सकें। बात करे वर्क फ्रंट की तो राजामौली बाहुबली सीरीज के बाद अब RRR बनाने जा रहे है, जिसमें साउथ और बॉलीवुड के बड़े सितारे मौजूद होंगे।

यह भी पढ़े: राजस्थान में 14 अगस्त से होगा विधानसभा सत्र, राज्यपाल ने दिया आदेश
यह भी पढ़े: देश में अनलॉक 3 लागू, रात का कर्फ्यू हटा और जिम खोलने की मिली परमिशन



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/336Puzl

No comments:

Post a Comment