Tuesday, August 7, 2018

पवन सिंह के गाने ने मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले: VIDEO

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म मां तुझे सलाम का नया गाना यू ट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने के बोल हैं बोरोप्लस लगइले बानी ने यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा ने जबरदस्त डांस किया है।


advertisement:


थरूर के मुस्लिम टोपी वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार: VIDEO

फिल्म में मधु शर्मा लीड एक्टे्रस हैं। 31 जुलाई को यशी म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 1,091,310 बार देखा जा चुका है। इस फिल्म का निर्देशन असलम शेख ने किया हैं। इससे पहले इसी फिल्म का गाना लॉकर में जवानी भी काफी धूम मचा चुका है। इस गाने का विजुअल वीडियो रिलीज किया गया था। इस गाने को भी लाखों हिट मिले थे।

The post पवन सिंह के गाने ने मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले: VIDEO appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LYPQjV

No comments:

Post a Comment