अपने बयानों से विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर विवादित बयान देकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। शशि थरूर ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्यों मुस्लिम टोपी पहनने से बचते हैं। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम टोपी पहनने से बचते हैं जबकि उन्हें दूसरे हेडगेयर (सिर के पहनावे) से कोई आपत्ति नहीं है। थरूर ने आगे कहा कि आपने पीएम को मजेदार नगा साफा पहने देखा होगा और आपने उन्हें कई प्रकार के निराले आउटफिट्स पहने भी देखा होगा। यह एक प्रधानमंत्री के लिए अच्छी बात है।
Shashi Tharoor insults the proud cultural heritage of the people of North-East.
This condescension & arrogance towards the people of India have become hallmarks of @INCIndia. pic.twitter.com/vul4SOtpVN
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 6, 2018
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: यहां भी विपक्षी दाव के आगे चित्त हो सकती है बीेजेपी
इंदिरा गांधी की भी कई तरह की वेशभूषा में तस्वीरें हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने थरूर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि शशि थरूर ने पूर्वोत्तर के लोगों की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है। राठौड़ के अलावा केंद्र के कई अन्य मंत्रियों ने भी थरूर पर हमले किए।
Dear Rajyavardhan, you know better: I was obviously referring to the ceremonial headdress offered to visiting dignitaries, not daily wear. But you're sidestepping the point: when PM wears all types of headgear, eg https://t.co/Ma7tU9q6n1, why does he avoid just one? https://t.co/BeKql5Fnj5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 6, 2018
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और बीजेपी के राष्ट्रीय महसचिव राम माधव ने भी थरूर को संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करने की नसीहत दी। इसके बाद थरूर ने राठौड़ के ट्वीट पर पलटवार किया। थरूर ने कहा कि आप ऐसी बातें करके मेरी स्पीच के मुख्य मुद्दे से बच रहे हैं।
The post थरूर के मुस्लिम टोपी वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार: VIDEO appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M9gy8T
No comments:
Post a Comment