Tuesday, August 14, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (14/08/2018)

प्रमुख समाचार (14/08/2018)

राहुल गाँधी को नहीं है हिंदुत्व में विश्वास: संबित पात्रा


advertisement:


BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने आज हैदराबाद में एडिटर्स के साथ अपने मन के विषय को बांटते हुए यह कहा कि मुझे किसी प्रकार के हिंदुत्व में विश्वास नहीं है। पात्रा ने कहा कि राहुल ने कुछ दिनों पहले ही एक बंद दरवाजे की बैठक में कहा था की कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है।

शिक्षाविदों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 18 अगस्त को देशभर के सैकड़ों शिक्षाविदों से संवाद करेंगे। सूत्रों ने आज यहां बताया कि राहुल गांधी सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें तकरीबन 1500 प्रोफेसरों के भाग लेने की उम्मीद हैं। राहुल लोकसभा चुनाव से पहले अलग-अलग समूहों और पेशे के लोगों से लगातार मुलाकत व संवाद कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी टंडन का निधन, प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक

दिल का दौरा पड़ने से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक बलरामजी टंडन राजभवन में सुबह नाश्ता कर रहे थे। तभी उन्हें दिल में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद बलरामजी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी दुःखद मौत हो गई।

लोकसभा चुनाव के लिए नहीं होगा किसी पार्टी से गठजोड़: राव

तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को यह कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी और अगले महीने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये जाएंगे। राव ने कहा, ‘‘TRS किसी भी समय चुनाव का सामना करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री को सभी दलों के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए: ठाकरे

PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों को लेकर टिप्पणी करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को यह कहा कि मोदी को सभी दलों की चुनावी सभाओं को संबोधित करना चाहिए ना कि केवल BJP की। ठाकरे ने यह कहा कि चुनावों में BJP के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले PM और CM को सभी को एक समान देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘PM, CM और मंत्री सभी से समान व्यवहार की शपथ लेते हैं।’

23 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM नरेंद्र मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने 23 अगस्त को गुजरात दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वलसाड़, जूनागढ़ और गांधीनगर में मोदी एक दिन के दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। PM पहले 20 जुलाई को अपने गृह राज्य जाने वाले थे लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में खास तौर पर दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की वजह से यह यात्रा रद्द कर दी गई थी।

जियो और पतंजलि को पछाड़ कर देश का सबसे बड़ा देशभक्त ब्रांड बना SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को देश का सबसे समर्पित और देशभक्त ब्रांड बताया गया है। SBI ने यह स्थान टाटा मोटर्स, पतंजलि, रिलायंस जियो और BSNL जैसी जानी-पहचानी कंपनियों को पछाड़कर हासिल किया है। ब्रिटेन की ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिसिस फर्म यूगॉव (YouGov) के सर्वे में यह महत्वपूर्ण बात सामने आया है।

शहबाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान चुनाव में हुई ऐतिहासिक धांधली

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने सोमवार को गंभीर आरोप लगाया कि 25 जुलाई के चुनाव में ऐतिहासिक धांधली हुई लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व PM नवाज शरीफ की गिरफ्तारी और उनका जेल जाना उनकी पार्टी की हार का कारण है। PML-N 82 सीटों के साथ पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में दूसरे स्थान पर आई।

ट्रोलिंग पर सफाई नहीं देती: अनुष्का

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय में टीम इंडिया के साथ फोटो खिंचवाने के बाद ट्रोल हुई अनुष्का शर्मा ने इस विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा के ट्रेलर लांच मोके पर अनुष्का ने कहा है कि मैं ट्रोलिंग पर जवाब नहीं देती और स्पष्टीकारण नहीं देती हूं।

इमरान खान जैसा नहीं बनना चाहते कुमार संगकारा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान जहां आम चुनाव में जीतकर PM बनने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं फैंस अन्य देशों में पूर्व क्रिकेटरों के राजनीति में बेहद भविष्य की आस लगाए बैठे हैं। इसी फेहरिस्त में जब श्रीलंका क्रिकेट के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आगे आ रहा था तो उन्होंने खुद ही आगे आकर इसपर पूर्ण्तः विराम लगा दिया है। संगाकारा का यह कहना है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले स्थानीय मीडिया ने कहा था कि संगकारा की नजरें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों पर टिकी हैं।

विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या  www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)

The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (14/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MmrAb2

No comments:

Post a Comment