प्रमुख समाचार (15/08/2018)
लालकिले से PM मोदी ने एक बार फिर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
PM नरेंद्र मोदी ने आज 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से तकरीबन 82 मिनट का भाषण दिया जो 15 अगस्त को दिया गया उनका तीसरा सबसे बड़ा संबोधन रहा। आपको बता दे की उन्होंने आज ध्वजारोहण के बाद सुबह सात बज कर 33 मिनट से अपना संबोधन आरंभ किया और 8 बज कर 55 मिनट पर उनका भाषण पूरा हुआ। PM मोदी ने पिछले साल यानी वर्ष 2017 में स्वतंत्रता दिवस पर अपना सबसे छोटा भाषण दिया था। तब उनका भाषण सिर्फ 54 मिनट का था।
स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने गाया गाना, ‘हम होंगे कामयाब’
आज पूरे देश में धूमधाम 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। जहां PM नरेंद्र मोदी ने लालकिले में ध्वजारोहण किया तो वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का भी देश प्रेम जाग उठा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केजरीवाल ने हम होंगे कामयाब गीत गुनगुनाया।
बच्चों से मिलने के दौरान गिरते-गिरते बचे PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी अपनी पंरपरा को पूर्ण्तः कायम रखा और गाड़ी से उतरकर बच्चों के बीच पहुंच गए। PM मोदी का बच्चों से लगाव जगजाहिर हैं। PM मोदी जैसे ही बच्चों से मिलने पहुंचे तो सभी में अत्यधिक उत्साह भर गया। बच्चों में मोदी से हाथ मिलाने की होड़ मच गई। इस दौरान एकदम बच्चों के घेरने के कारण PM मोदी गिरते-गिरते भी बचे। PM ने बच्चों से यह कहा कि वे संयम रखें वे सभी से हाथ मिलाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने लिया राजनीति से संन्यास, आप से तोडा नाता
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता आशुतोष ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने आप की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) को इस्तीफा भेज कर खुद को पार्टी से अलग करने की सूचना दे दी है। आशुतोष ने आज ट्वीट कर अपने फैसले की सार्वजनिक घोषणा की। उन्होंने कहा ‘‘हर यात्रा का अंत अवश्यंभावी है। आप के साथ मेरे खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव का भी पूर्ण्तः अंत हो गया है।’’आशुतोष ने ट्वीट कर बताया ‘‘मैंने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और PAC से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है।’’ उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की वजह बताते हुये कहा कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है।
शहला को मिली जान से मारने की धमकी, रवि पुजारी पर लगाया आरोप
JNU छात्रसंघ नेता उमर खालिद पर जानलेवा हमले के बाद जेएनयू की ही पूर्व छात्रसंघ नेता शहला रशीद को भी अब जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस धमकी का आरोप गैंगस्टर रवि पुजारी पर है। इसको लेकर शहला रशीद ने जम्मू-कश्मीर में मामला दर्ज करवाया है।
रक्षा मंत्री ने कहा, सैनिकों को सभी बकाए और सारी सुविधाएं जल्द मिलेगी
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सशस्त्र बलों को पूर्ण्तः आश्वस्त किया कि उन्हें सभी बकाए एवं सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिशों में कोई भी कमी नहीं रहेगी। निर्मला ने यह कहा कि आजादी के बाद पहली बार रक्षा मंत्रालय ने थलसेना के साथ विचार-विमर्श कर योजनाबद्ध तरीके से भारतीय थलसेना में सुधार का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
पहली तिमाही में IDBI बैंक को हुआ 2,410 करोड़ रुपए का घाटा
दिग्गज सरकारी बैंक IDBI बैंक को 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तकरीबन 2,409.89 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। आपको बता दे की डूबे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान के चलते बैंक को नुकसान हुआ। इससे पहले, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भी उसे गभग 853 रुपए का घाटा उठाना पड़ा था।
अमेरिकी इलेक्ट्रानिक उत्पादों का बहिष्कार करेगा तुर्की: एर्दोगन
तुर्की ने यह कहा है कि वह अमेरिका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों का पूर्ण्तः बहिष्कार करेगा। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को यह महत्वपूर्ण घोषणा की। तुर्की ने अमेरिका की व्यापार नीति से तुर्की की मुद्रा लीरा में आई रिकार्ड कमी के जवाब में अमेरिकी इलेक्ट्रानिक उत्पादों के बहिष्कार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
शुरू हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘भारत’ को लेकर बहुत चर्चा मे हैं। फिलहाल इन दिनों फिल्म की पूरी टीम माल्टा में है जहां इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह प्रोफेशनल कैमरा लेकर फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।
ICC विश्व T20 टूर्नामेंट तक महिला टीम के कोच रहेंगे रमेश पोवार
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रमेश पोवार को नवंबर में होने वाले ICC विश्व T20 टूर्नामेंट तक राष्ट्रीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। आपको बता दे की पोवार के कार्यकाल के दौरान महिला टीम श्रीलंका का दौरा करेगी और फिर अक्तूबर में वेस्टइंडीज में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद नवंबर में वेस्टइंडीज में ICC महिला विश्व T20 टूर्नामेंट होगा।
विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)।
The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (15/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BoKABB
No comments:
Post a Comment