Wednesday, April 24, 2019

पानी से दूर करे घर की नकारात्मकता, जानिए कैसे

पानी हर किसी के जीवन में एक अहम स्थान रखता है। वैसे भी कहा जाता है कि जल ही जीवन है। ऐसे में पानी की महत्ता को किसी भी लिहाज से दरकिनार नहीं किया जा सकता। वैसे शायद आपको पता न हो लेकिन पानी की मदद से आप घर की नकारात्मकता को भी दूर कर सकते हैं। जानिए कैसे-
घर में सकारात्मकता के आगमन के लिए आप घर के मुख्य द्वार पर एक बाउल में पानी डालकर रखें और इसमें फूल और नींबू डाल कर रखें। लेकिन इस बात का ध्यान ऱखें कि इस पानी को रोज बदल दे। दरअसल पानी समृद्धि का प्रतीक है और इस तरह इसे घर के मुख्य द्वार पर रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है।
इसके अतिरिक्त घर में नमक के पानी का पौछा लगाने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है। इसके अलावा नमक के पानी से नहाने से आपमें सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
घर मे पूजा के दौरान शंख में पानी भरकर रखें और पूजा के बाद इस जल को घर में छिड़कने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UQve1M

No comments:

Post a Comment