Tuesday, August 28, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (28/08/2018)

प्रमुख समाचार (28/08/2018)

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीतेगी आम आदमी पार्टी: केजरीवाल


advertisement:


आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आप की जीत का दावा किया।

राहुल गाँधी को RSS का निमंत्रण मिलने पर सोच-समझकर दिया जाएगा जवाब: कांग्रेस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा राहुल गांधी को न्यौता दिए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को यह कहा कि जब निमंत्रण मिलेगा तो ‘सोच-समझकर’ जवाब दिया जाएगा।

राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर बैंक का मानहानि मुकदमा

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने आरोप लगाए थे कि आठ नवंबर 2016 नोट बंदी की घोषणा के पांच दिन के भीतर एडीसीबी ने 745.59 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा किए थे।अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ स्थानीय अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया है।

लखवाड़ बांध के लिए छह मुख्यमंत्री करेंगे नितिन गडकरी के साथ समझौता

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ऊपरी यमुना बेसिन क्षेत्र में करीब चार हजार करोड़ रुपए की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए मंगलवार को छह राज्यों के CM के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगे। मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक गडकरी उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की CM वसुन्धरा राजे, उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरियाणा के CM मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।

मेजर गोगोई होटल कांड में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में दोषी करार

भारतीय सेना के मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ श्रीनगर होटल कांड के अंतर्गत सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में गोगोई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जांच में मेजर गोगोई को ड्यूटी के दौरान कहीं और होने और नियमों के खिलाफ जाकर स्थानीय लोगों से मेलजोल बढ़ाने का दोषी पाया गया है ।

मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना करने के बावजूद राहुल गांधी को गले लगाएगा आरएसएस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की तो आरएसएस ने राहुल गांधी को बदले में अपने कार्यक्रम में शामिल करने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का मन बना लिया है। यह खबर मीडिया के हवाले से आ रही है।

बोले शरद पवार-मुझे खुशी है राहुल प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते

दिग्गज राजनीतिज्ञ और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 2019 में मिलकर लोकसभा चुनाव लडऩे की जुगत में लगे महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा है कि अधिकतम सीटें जीतने वाली पार्टी ही प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी खुशी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं।

मोदी सरकार के दलित समर्थक कार्यों का देशव्यापी बखान करेगी पासवान की लोजपा

LJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मोदी सरकार द्वारा दलित एवं पिछड़़े समुदाय के वास्ते किए गए कार्यों को रेखांकित करने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम चलाने की घोषणा की। पासवान ने यह कहा कि BJP के नेतृत्व में बिहार में चार दलों वाला गठबंधन कायम रहेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की RLSP और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन की अटकलबाजी को तवज्जो नहीं दी।

सारा ने किया सैफ के साथ काम करने से साफ इंकार

पिता-पुत्री को लेकर निर्देशक नितिन कक्कड़ द्वारा प्लान की गई फिल्म से सारा ने अलग होने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 से शुरू होनी थी और इसे लंदन और मुंबई में शूट किया जाना था। शुरू में सारा और सैफ ने फिल्म के लिए मौखिक रूप से हामी भर दी थी।

नीरज एशियाई खेलों में (भाला फेंक) में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय

एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक जीताने वाले नीरज चोपड़ा पर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। भाला फेंक में चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी भरपूर प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे राष्ट्रगान, तिरंगा ऊपर जाते हुए और दर्शकों की नम आंखों को दिखाया गया है।

विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या  www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)

The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (28/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LxtAJ7

No comments:

Post a Comment