दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में काम करने की पुष्टि करते हुए यह कहा कि वह इसे लेकर उत्साहित हैं और एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दे की जॉन मैथ्यू मथान के निर्देशन में बनी ‘सरफरोश’ 1999 में रिलीज हुई थी और उसमें आमिर, नसीरूद्दीन शाह एवं सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में थे। अब्राहम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘जॉन मैथ्यू मथान’ और मैं फिल्म का सह निर्माण कर रहे हैं। हम अब भी पटकथा पर काम कर रहे हैं लेकिन हां, इसमें मैं काम कर रहा हूं। हमारी अगले साल शूटिंग शुरू करने की योजना है।’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘वह अकेले ऐसे निर्देशक हैं, ‘सरफरोश’ देखने के बाद जिनके घर मैं गया और उनसे कहा, ‘‘वाह, आपने क्या बेहतरीन फिल्म बनाई’’। यह पूछे जाने पर कि मूल फिल्म में आमिर थे, इस वजह से क्या उनमें कोई घबराहट है। अब्राहम ने कहा, ‘‘असल में मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे आमिर खान बहुत पसंद हैं, मैं उनका एक बड़ा प्रशंसक हूं। यह एक चुनौती है लेकिन यह एक अलग किरदार, अलग कहानी है हालांकि स्वभाव अलग है। इसमें काफी मजा आने वाला है।’’
The post ‘सरफरोश 2’ फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं जॉन अब्राहम appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OL2Szx
No comments:
Post a Comment