Tuesday, August 7, 2018

बड़ी ख़बर: इस दिन हो सकता है धूम 4 की स्टारकास्ट का एलान

बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइसी फिल्म धूम को लेकर चर्चाएं गर्म है। यशराज बैनर के इस फ्रेंचाइजी को लेकर अब यह खबर आ रही है कि आदित्य चौपड़ा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फस्र्ट लुक रिलीज के साथ फिल्म की स्टार कास्ट का एलान कर सकते हैं। हालांकि, स्टार कास्ट को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। एक मैग्जीन में छपी खबर के मुताबिक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फौरन बाद आदित्य धूम 4 की स्टारकास्ट का एलान कर सकते हैं।


advertisement:


धूम फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में पहले सलमान खान के निगेटिव किरदार (चोर का किरदार) निभाने की बातें सामने आ रहीं थीं, अब कहा जा रहा है कि यह रोल शाहरुख खान भी निभा सकते हैं। जबकि यह भी कहा जा रहा था कि पुलिस वाले का किरदार सैफ अली खान निभा सकते हैं।

पवन सिंह के गाने ने मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले: VIDEO

अभी आदित्य चौपड़ा का पूरा ध्यान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर है। इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा शेख भी हैं। फिल्म की कहानी अंतर्राष्ट्रीय ठगों पर आधारित है।

धूम फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में सेंट्रल कैरेक्टर चोर का होता है, फिल्म की पूरी कहानी इस चोर के ही इर्द-गिर्द घूमती रहती है। धूम सीरीज की पिछली तीन फिल्मों में इस किरदार को जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान ने निभाया हैं। जबकि पुलिस का किरदार अभिषेक बच्चने ने निभाया है। खबर है कि अब अभिषेक ने इस फिल्म में पुलिस का किरदार निभाने से इंकार कर दिया है।

The post बड़ी ख़बर: इस दिन हो सकता है धूम 4 की स्टारकास्ट का एलान appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OSxcIy

No comments:

Post a Comment