Tuesday, August 14, 2018

अफ्रीका में हस्‍तरेखा पढ़कर 65 करोड़ डॉलर का बिजनस किया रावल ने

गुजरात के व्‍यवसायी नरेंद्र रावल अफ्रीका में 65 करोड़ डॉलर का बिजनस खड़ा कर लिया है। नरेंद्र रावल केन्‍या के राष्‍ट्रपतियों और समाज के अन्‍य गणमान्‍य लोगों के लिए हस्‍तरेखा और ज्‍योतिष के विशेषज्ञ हैं। रावल ने देवकी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। उनका स्‍टील और सीमेंट का कारोबार कई अफ्रीकी देशों में फैला हुआ है। उन्होंने केन्‍या में अपनी आत्‍मकथा, ‘गुरु ए लांग वॉक टु सक्‍सेज’ लांच की। 1983 केन्‍या के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डेनिअल अरप मोई के साथ नाकुरु में उनकी मुलाकात के बाद से उनके केन्‍या के साथ रिश्‍तों की शुरुआत हुई।


advertisement:


रावल ने कहा, ‘मैंने राष्‍ट्रपति को हस्‍तरेखा और ज्‍योतिष में अपनी रुचि बताई और उन्‍होंने स्‍टेट हाउस में आने का खुला आमंत्रण दिया। इसके बाद मैं राष्‍ट्रपति मोई और किबकी का राजनीतिक सलाहकार बन गया। मैंने तंजानिया और कांगों के राष्‍ट्रपतियों को भी सफलतापूर्वक सलाह दी।’रावल ने कहा कि भारतीय ज्‍योतिष में विश्‍वास और सटीक भविष्‍यवाणी ने उन्‍हें राजनेताओं में लोकप्रिय बना दिया। उनकी आत्‍मकथा की प्रस्‍तावना केन्‍या के वर्तमान राष्‍ट्रपति उहूरु केन्‍यत्‍ता ने लिखी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी आत्‍मकथा के लिए उन्‍हें अपना संदेश भेजा है।

नरेंद्र रावल को पुजारी रहने के दौरान लोगों ने उन्‍हें गुरु की उपाधि दे दी थी। उनकी देवकी ग्रुप ऑफ कंपनीज में 5 हजार कर्मचारी काम करते हैं। उन्‍हें कई राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुके हैं। फोर्ब्‍स मैगजीन ने उन्‍हें अफ्रीका के सबसे धनी लोगों में शामिल किया है।

राहुल गांधी ने जयपुर में दिखाई ताकत, रोडशो में उमड़ा जनसैलाब

The post अफ्रीका में हस्‍तरेखा पढ़कर 65 करोड़ डॉलर का बिजनस किया रावल ने appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MhbKiz

No comments:

Post a Comment