Wednesday, August 8, 2018

इस बॉलीवुड एक्टर को लोग समझ बैठे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री

एक्टर इमरान खान फिलहाल बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन, एक वजह ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया है। इमरान खान को किसी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान समझकर उन्हें इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भेज डाला। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने जा रहे है इमरान को शुभकामना मैसेज  इमरान के शुभचिंतक ने लिखा कि डियर प्राइम मिनिस्ट इमरान खान..


advertisement:


कामयाब लीडर सही समय पर सही फैसला लेते हैं। वह सच्चे दोस्तों और समर्थकों को पहचानते हैं और वफादार टीम को चुनते हैं। यह दस साल लंबी सरकार चलेगी और मैं इसमें पहले दिन से जुडऩा चाहता हूं।
इस पूरे मैसेज का इमरान ने स्क्रीन शॉट शेयर किया है ओर इसके कैप्शन में लिखा है कि इन चीजों को मैं इग्नोर नही कर सकता। इन चीजों को एक पॉलिसी तैयार कर रहा हूं।

ऐसा क्रिकेटर जो टीम इंडिया को जीतना सिखा गया

इसका अपडेट आप लोगों को देता रहूंगा। इमरान के इस पोस्ट पर पांच हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैँ और सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बड़े पर्दे से आजकल गायब हैं। इमरान खान, एक्टर आमिर खान के भांजे हैं। इमरान खान आखिरी बार 2915 में आई कट्टी बट्टी फिल्म में दिखाई दिए थे। इमरान खान ने जाने तू या जाने ना (2006) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

The post इस बॉलीवुड एक्टर को लोग समझ बैठे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nlcZ1g

No comments:

Post a Comment