दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर फिल्म बनाई जाने वाली है। आपको बता दे की बॉलीवुड में इन दिनों खिलाडिय़ों के जीवन पर बायोपिक बनाने का दौर चल गया है। मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, सचिन तेंदुलकर, एम. एस धोनी के जीवन पर आधारित फिल्में बनाई जा चुकी है। जल्द ही बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पूर्व प्रोफेशनल शूटर अभिनव बिंद्रा की बॉयोपिक आने वाली है। इस कड़ी में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम जुडऩे वाला है।
ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर बनने वाली बॉयोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं। सानिया की इस बॉयोपिक के राइट्स खरीदने में कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर लगे हुए थे लेकिन अंतिम बाजी रॉनी स्क्रूवाला ने मार ली। इस बॉयोपिक में सानिया के जिंदगी से जुड़े सभी पहलुओं को दिखाया जाएगा।
हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपनी बॉयोपिक पर बात करते हुए यह कहा था कि मैं चाहती हूं कि यदि मेरे ऊपर बॉयोपिक बने तो उसमें मेरा किरदार परिणीति चोपड़ा निभाएं।
The post बहुत जल्द बनेगी सानिया मिर्जा पर बॉयोपिक appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OL2UYb
No comments:
Post a Comment