Sunday, August 5, 2018

मुजफ्फरपुर रेप कांड के विरोध में विपक्ष ने दिल्ली के जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला

मुजफ्फरपुर बालिक गृह रेप कांड को लेकर नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर विपक्षी नेताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी विपक्षी नेताओं ने अपनी ताकत दिखाते हुए कैंडल मार्च भी निकाला। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ मुजफ्फपुर कांड की पीडि़त सिर्फ 40 बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की हर महिला और बच्ची के लिए यहां आए हैं।

ब्रेस्ट सर्जरी के सवाल पर नेहा धूपिया ने दिया मुंह तोड़ जवाब


advertisement:


हम यहां बताने आए हैं कि हम देश की सभी बच्चियों और महिलाओं के साथ खड़े हैं। आज देश में अजीब सा माहौल बन गया है। कमजोर लोगों, महिलाओं, मजदूरों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं। इन्हें धमकाया जा रहा है. इन्हें कुचला जा रहा है।

राहुल ने नीतीश कुमार पर भी जबरदस्त प्रहार किया, राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुजफ्फपुर कांड पर सीएम नीतीश कुमार को शर्म आ रही है, तो उनको जल्द से जल्द मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर सीधा वार किया। आरजेडी की तरफ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, राहुल गांधी भी शामिल हुए।

The post मुजफ्फरपुर रेप कांड के विरोध में विपक्ष ने दिल्ली के जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MitkyE

No comments:

Post a Comment