हाल ही में खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन को संजय लीला भंसाली और अनुराग कश्यप में से एक को चुनने को कहा गया था। ऐश ने भंसाली को मना करके अनुराग कश्यप की फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी हैं। भंसाली इन खबरों को पढ़कर संजय लीला भंसाली को बहुत खराब लग रहा है क्योंकि यह मात्र अफवाह है कि ऐश ने उनकी फिल्म के लिए इनकार कर दिया।
भंसाली का कहना है कि उन्होंने ऐश को किसी फिल्म के लिए एप्रोच नहीं किया है। ऐश्वर्या को भंसाली की ‘गुजारिश’ के बाद कोई फिल्म ऑफर नहीं की गई। हालांकि बाजिराओ मस्तानी और पद्मावत फिल्मो के लिए भी ऐसी अफवाहे उड़ती रही हैं।भंसाली इन बातों से बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि ऐश और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है। भंसाली इस वक्त वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही इसकी स्टारकास्ट की भी घोषणा करेंगे।
राफेल-नोटबंदी पर घमासान- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला सीधा हमला
The post आखिर कौन सी अफवाह को लेकर आगबबूला हुए संजय लीला भंसाली? appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PgPYsc
No comments:
Post a Comment