Friday, August 31, 2018

मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा

मलाइका अरोड़ा , अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर फिर चर्चा में हैं । लक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान भी दोनों को साथ बैठे देखा गया था । सूत्रों की माने तो मलाइका, अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफीशियल करना चाहती हैं । मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया है । इस तलाक की वजह भी अर्जुन को ही माना जा रहा था । अर्जुन के पिता बोनी कपूर को भी दोनों के रिश्ते से ऐतराज था । उन्हें डर था कि अगर अर्जुन ने सलमान नाराज़ कर दिया तो उनके करियर पर असर पड़ सकता है ।


advertisement:


इन दिनों अरबाज खान, जॉर्जिया एंड्रियानी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं । अरबाज और जार्जिया की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं । मलाइका को लगता है की उन्हें भी अपना रिश्ता छिपाने की कोई जरूरत नहीं है । मलाइका, अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं और उनका 15 साल का बेटा अरहान भी है हालांकि ।मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कह चुकी हैं की , ‘अर्जुन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन लोग हमारे रिश्ते को गलत नाम देते हैं, यह सही नहीं है।’

केरल के बाढ़ प्रभावित विषम क्षेत्रों में पहुंचकर पीडि़तों की मददगर बनी यह संस्था, देखिए फोटो

The post मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PomzN8

No comments:

Post a Comment