Friday, August 31, 2018

केरल के बाढ़ प्रभावित विषम क्षेत्रों में पहुंचकर पीडि़तों की मददगर बनी यह संस्था, देखिए फोटो

केरल के बाढ़ प्रभावित विषम क्षेत्रों में पहुंचकर पीडि़तों की मददगर बनी यह संस्था, देखिए फोटो
नारायण सेवा संस्थान ने केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सहायता के लिए आदिवासी क्षेत्रों में खाने के पैकेट और जरूरी राहत सामग्री का वितरण किया। नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल और एक विशेष टास्क फोर्स टीम वाटर बोट के जरिए प्रदेश के दूरदराज इलाकों में आदिवासी इलाकों में पहुंची और उन्होंने बाढ़ पीडि़तों के बीच जरूरी सामान का वितरण किया।


advertisement:


नारायण सेवा संस्थान का मकसद ऐसे लोगों की सहायता करना है जो बेहद विषम परिस्थितियों में जीवन बसर कर रहे हैं और इसी सिलसिले में संस्थान की टीम केरल के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में पीडि़तों तक पहुंची और उनकी सहायता का प्रयास किया। टीम ऐसे इलाकों में पहुंची, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और भौगोलिक बाधाओं के कारण इन स्थानों पर रहने वाले लोगों की सहायता करना एक जटिल और मुश्किल काम माना जाता है।

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया, पेट्रोल डीज़ल पर पड़ रहा है असर

बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए उठाए गए इस कदम की जानकारी देते हुए नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल नेे कहा- ‘‘केरल और यहां के लोग पिछली एक शताब्दी में आई सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। बारिश के कहर के कारण प्रदेश में अब लोगों का पुनर्वास करना एक बड़ा और महत्वपूर्ण काम है। हमारी कोशिश है कि राज्य के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में लोगों तक राहत पहुंचाई जाए और पीडित लोगों को रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं। इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं हमारे मानवीय मूल्यों का इम्तिहान लेती हैं और ऐसे मुश्किल समय में सभी भारतीयों को क ेरल में रहने वाले हमारे भाइयों और बहनों के साथ खड़ा होना चाहिए।

नारायण सेवा संस्थान ने पिछले 30 वर्षों में 3.5 लाख से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन किया है और उन्हें चिकित्सा सेवाओं दवाइयों और टैक्नोलॉजी का निशुल्क लाभ देकर पूर्ण सामाजिक-आर्थिक सहायता प्रदान की है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों के लिए निरंतर शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के उद्देश्य से काम करते हुए लगातार नई ऊंचाई हासिल कर रहा है। 1985 में स्थापित नारायण सेवा संस्थान पोलियो और अन्य जन्म से विकलांगता से प्रभावित लाखों लोगों को नि:शुल्क सुधारात्मक उपचार प्रदान कर रहा है।

The post केरल के बाढ़ प्रभावित विषम क्षेत्रों में पहुंचकर पीडि़तों की मददगर बनी यह संस्था, देखिए फोटो appeared first on Navyug Sandesh.



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wtuzFh

No comments:

Post a Comment