Wednesday, August 29, 2018

लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है वामपंथी कार्यकर्ताओं पर छापा: येचुरी

माकपा ने कई राज्यों में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को BJP नीत केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि वह कोरेगांव – भीमा हिंसा के असली दोषियों को बचाने के लिए लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुलेआम हमला कर रही है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुलेआम हमला है।


advertisement:


BJP सरकार नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पूर्ण्तः प्रताडि़त कर दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। विदित है कि महाराष्ट्र पुलिस ने हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, फरीदाबाद और अन्य स्थानों पर छापा मारा। पुलिस ने माओवादियों से संपर्क रखने को लेकर कुछ वामपंथी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की मानवाधिकारों के पैरोकारों ने आलोचना की है।

कुमारस्वामी ने कहा, जद (एस) और कांग्रेस के विचारों में कोई मतभेद नहीं

The post लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है वामपंथी कार्यकर्ताओं पर छापा: येचुरी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ly0Orz

No comments:

Post a Comment