Wednesday, August 8, 2018

फेरीवाले ने तीन साल की मासूम के साथ किया ये घिनौना काम

झुंझुनू जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र में डाबड़ी धीरसिंह गांव में एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने तीन साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डाबड़ी धीरसिंह गांव की एक महिला विदेश जा रहे अपने भाई से मिलने के लिए पीहर आई हुई थी।


advertisement:


उसके साथ उसकी तीन साल की बेटी भी थी। कल बच्ची की मां किसी काम से चिड़ावा चली गई। घर पर उसकी नानी थी जो भी पड़ौस में चली गई। आधे घंटे बाद जब बच्ची की नानी वापस आई तो उसे घर से बाइक पर फेरी लगाकर बर्तन बेचने वाला एक युवक निकलता हुआ दिखाई दिया। नानी ने जब घर के अन्दर जाकर देखा तो बच्ची खून से पूर्ण्तः लथपथ थी। यह मंजर देख कर नानी के होश उड़ गए।

इस घटना से बच्ची की नानी घबरा गई और लोक लिहाज के डर से उसने पास पड़ौस के लोगों को बताया कि बर्तन बेचने वाला उसके घर से चोरी कर भाग गया। लोगों ने बर्तन बेचने वाले का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया। बाद में नानी ने ना केवल बच्ची के कपड़े बदल दिए बल्कि खून भी साफ कर दिया। नानी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को भी नहीं बताया। लेकिन जब बच्ची की हालत बहुत अधिक बिगड़ गई तो उसने अपने अन्य रिश्तेदारों को इस बारे में जानकारी दी और शाम को परिजन बच्ची को साथ लेकर मलसीसर थाने पहुंचे। पुलिस ने फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी तथा आज सुबह तक करीब पचास से अधिक फेरीवालों को थाने लाकर पूछताछ की लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। बच्ची का मेडिकल कराने के लिए पुलिस और परिजन कल शाम साढ़े सात बजे अस्पताल पहुंच गए थे। लेकिन उस समय वहां पर डॉक्टर नहीं था।

प्रियंका चोपड़ा ने किया अब संजय लीला भंसाली की फिल्म को मना ?

The post फेरीवाले ने तीन साल की मासूम के साथ किया ये घिनौना काम appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vHtb0G

No comments:

Post a Comment