Tuesday, August 14, 2018

एयर इंडिया के लिए एक और पैकेज देने पर विचार कर रही है केन्द्र सरकार

एयर इंडिया में अपना हिस्सा बेचने में पूर्ण्तः विफल होने के बाद केन्द्र सरकार एक और पैकेज पर विचार कर रही है ताकि इस सरकारी कम्पनी को कमर्शियल लिहाज से पूरी तरह आकर्षक बनाया जा सके। मामले से वाकिफ लोगों ने यह बताया कि इसके तहत तकरीबन 30,000 करोड़ रुपए के लोन को राइट ऑफ करने यानी बट्टे खाते में डालने का कदम शामिल होगा। इसके अलावा कम्पनी में लगभग 10 से 11,000 करोड़ रुपए लगाए जा सकते हैं।


advertisement:


सूत्रों ने यह बताया कि कम्पनी के कुल घाटे को भी इस पैकेज के तहत राइट ऑफ किया जाएगा। इस पैकेज पर फाइनांस मिनिस्ट्री गंभीरता से विचार कर रही है। इस कदम से कम्पनी को अपनी बैलेंस शीट दुरुस्त दिखाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। एविएशन मिनिस्ट्री के सूत्रों ने यह बताया कि इसका मकसद इस कंपनी की वित्तीय और कामकाजी स्थिति सुधारना है। एविएशन सैक्रेटरी आर.एन. चौबे ने ऐसी बातचीत होने की पुष्टि की है। चौबे ने यह कहा कि एयर इंडिया के लिए एक पैकेज पर चर्चा चल रही है। अभी हम यह नहीं बता सकते कि सपोर्ट कैसा होगा और किस हद तक दिया जाएगा।

चल गया पता, यह हैं देश की सबसे अमीर औरत

The post एयर इंडिया के लिए एक और पैकेज देने पर विचार कर रही है केन्द्र सरकार appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nBGXhH

No comments:

Post a Comment