Sunday, August 5, 2018

आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए प्रणब मुखर्जी ने की मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना

मनमोहन सिंह सरकार में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में राजनीतिक स्थिरता लाने और ‘‘उथल पुथल वाले समय’’ के दौरान देश के वित्त मामलों का बहुत ही सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए पूर्व PM की आज प्रशंसा की।


advertisement:


पूर्व राष्ट्रपति ने यह कहा कि सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में राजनीतिक भूमिका ऐसे समय संभाली जब देश धन और वित्त के संबंध में अपनी अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता पूर्ण्तः खो चुका था, लेकिन डा. सिंह ने अपने कौशल और निपुणता के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को विकास के मार्ग पर पूर्ण्तः आगे बढाया।

मुखर्जी ने सूचना का अधिकार कानून और खाद्य सुरक्षा कानून जैसे कई कानूनों का जिक्र किया जिन्हें सिंह के PM काल में लागू किया गया था। उन्होंने कहा,‘‘हम सबसे अनिश्चित समय में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने के लिए आपके पूर्ण्तः आभारी रहेंगे।’’ आपको बता दे की पूर्व राष्ट्रपति यहां एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे जहां सिंह को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नाल्को के सीएमडी ने कहा, 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत

The post आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए प्रणब मुखर्जी ने की मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AJsk5u

No comments:

Post a Comment