Sunday, August 5, 2018

दिल्ली के परिवहन मंत्री पर लगा आईएएस अधिकारी से बदसलूकी का आरोप

आप सरकार और नौकरशाहों के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण हो गये जब परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बैठक के दौरान वरिष्ठ IAS अधिकारी और परिवहन सचिव वर्षा जोशी को कथित रूप से ‘‘फटकार’’ लगा दी।


advertisement:


सूत्रों ने आज यह कहा कि गहलोत ने वर्षा को ‘फटकार’ कल उस बैठक के दौरान लगाई जो छह अगस्त को शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के परिवहन विभाग संबंधी प्रश्नों के दिये जाने वाले जवाबों की समीक्षा के लिए आयोजित हुई थी। वर्षा ने संपर्क किये जाने पर इस मामले में किसी भी टिप्पणी से इंकार किया। इस मामले में गहलोत ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। परिवहन विभाग संघों के फॉरम ने बयान जारी करके गहलोत पर वर्षा से ‘‘दुर्व्यवहार’’ करने और उनसे माफी मांगने को कहा।

बयान में यह कहा गया कि परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के सचिव सह आयुक्त (परिवहन) वर्षा जोशी के साथ दुर्व्यवहार से दुखी हैं। मंत्री ने न केवल एक ईमानदार महिला अधिकारी से दुव्र्यवहार किया बल्कि बैठक में 30 अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अपमान भी किया।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने गहलोत पर अधिकारी को ‘‘अपमानित करने और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने’’ का गंभीर आरोप लगाया।

भारत की 50 शीर्ष फर्मों के बराबर है एप्पल

The post दिल्ली के परिवहन मंत्री पर लगा आईएएस अधिकारी से बदसलूकी का आरोप appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KsaW4T

No comments:

Post a Comment