राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर हमले ओर तेज कर दिए हैं। इस मामले को लेकर लगातार आक्रमक रुख अपना रहे राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री ओर अमित शाह पर निशाने साध रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर भी राहुल गांधी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी के सुप्रीम लीडर यानि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी भिड़ चुके हैं।
Dear Mr Jaitley,
I guess your boss refused to hold a Joint Parliamentary Committee on the GREAT RAFALE ROBBERY? Too much to hide, too scared to face the people, I suppose… https://t.co/4XfI6pZmVJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2018
अब राहुल गांधी ने राफेल के साथ साथ नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने अपने 15-20 उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और छोटे व्यवसायियों की जेब से पैसा निकाल उन्हें दे दिया।
Dear Mr Jaitley,
Less than 6 hrs left for your deadline on the #Rafale JPC to run out.
Young India is waiting. I hope you're busy convincing Modi Ji and Anil Ambani Ji about why they should listen to you & approve this! @ArunJaitley
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2018
अनुच्छेद 35 ए पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अलगाववादी नज़रबंद
हालांकि राहुल के आरोपों के तुरंत बाद बीजेपी का पलटवार भी सामने आया। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने खुद शुरु से अंत तक यानि ए टू जेड घोटाले किए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार का सारा पैसा कागज हो गया इसलिए वह नोटबंदी से नाराज चल रहे हैं। पात्रा ने कहा कि राहुल राफेल पर चढक़र अपना करियर लॉन्च करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता।
इससे पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान पीएम ने घोषणा की थी कि कालाधन, आतंकवादी फंडिंग और जाली नोट की समस्या का अंत हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। राहुल ने कहा, मैं हिंदुस्तान के युवाओं, छोटे व्यवसायियों को बताना चाहता हूं कि पीएम ने नोटबंदी क्यों की। उनके सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों के पास एनपीए थे। नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का पैसा लेकर सीधा हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रोनी कैपटलिस्ट की जेब में डाला।
गौरतलब है कि इससे पहले अरुण जेटली ने धड़ाधड़ ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला था। इसके बदले में राहुल गांधी ने कहा था मुझे राफेल मामला याद दिलाने के लिए शुक्रिया, मैं आपको 24 घंटे का समय देता हूं क्यों ना राफेल मामले पर जेपीसी जांच बिठा दी जाए। जबकि अमित शाह ने जेपीसी जांच का मतलब बताते हुए कहा था कि कांग्रेस खुद जेपीसी यानि झूठी पार्टी कांग्रेस है।
The post राफेल-नोटबंदी पर घमासान- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला सीधा हमला appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NzbsQO
No comments:
Post a Comment