कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉक डाउन जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। लॉक डाउन 2.0 की अवधि 3 मई को समाप्त हो जाएगी। सवाल यह है कि कोरोनावायरस की बढ़ती समस्या को देखते हुए क्या लॉक डाउन को एक बार फिर से बढ़ाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत से फैसला तो नहीं आया। लेकिन कुछ संकेत साफ तौर पर जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई अपनी बैठक में कहा कि हर राज्य की कोशिश होनी चाहिए कि रेड जोन को ऑरेंज जोन में और ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में बदलें। उनके कहने का मतलब था कि बहुत अधिक प्रभावित इलाके को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार करना और वहां को हॉटस्पॉट बनने से रोकना। राज्यों का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। कैसे इस पर रणनीति तैयार की जाएगी यह सारी बातें भी साफ नहीं हुई है।
कोरोना समस्या के दौरान प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई ये चौथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग थी। जिसमें सिर्फ केरल राज्य की मुख्यमंत्री पीनरई विजयन को छोड़कर सभी राज्यों की राज्य सरकार मुख्य मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। केंद्र से विवादों के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी। सभी ने अपनी अपनी बातें रखी। देखा जाए तो उड़ीसा, गोवा, मेघालय, लॉक डाउन को पूरी तरह से बढ़ाने के पक्ष में है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि लॉक डाउन पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना चाहिए। कई राज्यों ने कहा कि अभी दो-चार दिन और हालत के बारे में जायजा होना चाहिए।
यह भी पढ़े: राजस्थान में आज मिले 49 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर में 19 नए मरीज और 4 मौत
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VYPzji
No comments:
Post a Comment