Sunday, August 5, 2018

कीडे़-मकोड़ों के काटने पर तुरंत करें यह उपचार

बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में यह गाहे-बगाहे आपको काट लेते हैं। जिसके कारण काफी जलन और सूजन का अहसास होता है। इस दर्द व जलन को कम करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


स्किन के लाल होने पर बर्फ की सिकाई करना अच्छा रहता है। खासतौर से, अगर चींटी, मधुमक्खी या किसी अन्य कीट ने आपको काट लिया है तो आप उस जगह को बर्फ से तुरंत मलें। इसकी ठंडक से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाएंगी तथा दर्द, जलन और खुजली का अहसास नहीं होगा।

टूथपेस्ट भी कीट के काटने से होने वाले दर्द व जलन में आराम दिलाता है। यदि आपको किसी चींटी, मधुमक्‍खी या ततैया ने काटा हो तो आप घर में मौजूद टूथपेस्ट तुरंत काटे हुए स्थान पर गला लें।

तुलसी के औषधीय गुण चींटी, मच्छर, मधुमक्खी या अन्य कीड़ों के काटने पर होने वाली खुजली, जलन और सूजन को कम करने के लिए प्रभावशाली तरीके से काम करते हैं। इसके लिए आप कुछ ताज़े तुलसी के पत्तों को मसलें और 10 मिनट तक प्रभावित त्वचा पर मलें। इससे जलन की समस्या ठीक हो जाएगी और इंफेक्शन नहीं फैलेगा।

शायद आपको पता न हो लेकिन कीडे़-मकोड़ों के काटने पर बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जा सकता है। बेकिंग सोडा की क्षारीय प्रकृति कीड़ों के डंक को बेअसर करने में मदद करती है। यह दर्द और खुजली से तत्काल राहत प्रदान करता है। इसके लिए आप एक चम्‍मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को प्रभावित हिस्‍से पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा लें। दस मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

स्ट्रेच मार्क्स से निजात दिलाएंगे यह आसान उपाय

The post कीडे़-मकोड़ों के काटने पर तुरंत करें यह उपचार appeared first on Navyug Sandesh.



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ACY38e

No comments:

Post a Comment