Wednesday, August 8, 2018

तस्वीरों में देखिए, कितनी आत्मीयता के साथ करुणानिधि से मिले थे पीएम मोदी

डीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीए मोदी ने करुणानिधि के निधन को काफी बड़ी क्षति बताया है। पीएम मोदी ने एक के बाद  किए ट्वीट में करुणानिधि के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और देश में फैले उनके अनगितन समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भारत और खासकर तमिल के लोग आपको नहीं भूल पाएंगे आपको हमेशा याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

#Karunanidhi Marina beach : राहुल ने कहा, जगह देनी चाहिए

पीएम मोदी ने तमिल में भी कई ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जताईं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उनके साथ बिताए वक्त की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी करुणानिधि की तबियत और हालचाल जान रहे हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी और करुणानिधि के साथ उनके परिवार वाले भी मौजूद हैं।

The post तस्वीरों में देखिए, कितनी आत्मीयता के साथ करुणानिधि से मिले थे पीएम मोदी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AS7D7v

No comments:

Post a Comment