Wednesday, August 8, 2018

दूसरे वर्गों को नहीं दी जाएंगी ओबीसी के लिए तय नौकरियां: फडणवीस

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने आज यह कहा कि अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC) के लिए तय नौकरियां दूसरे वर्गों के उम्मीदवारों को नहीं दी जाएंगी। आपको बता दे की फडणवीस ने यह आश्वासन उन खबरों के बीच दिया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण संबंधी लाभ देने के लिए मराठों को OBC श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।


advertisement:


आपको बता दे की ओबीसी समुदाय ने कथित रूप से मांग कि है कि ओबीसी आरक्षण 19 प्रतिशत से बढ़ा दिया जाए क्योंकि उनकी आबादी राज्य की कुल आबादी का तकरीबन 52 प्रतिशत है। फडणवीस ने साथ ही यह घोषणा की कि उनकी सरकार अब तक नौकरियों में OBC को दिए गए प्रतिनिधित्व का आकलन करेगी और पूर्व में नहीं भरे गए पदों की स्थिति में समयबद्ध तरीके से कदम उठाएगी। उन्होंने यहां आयोजित राष्ट्रीय OBC महासंघ के तीसरे सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

CMत्री ने कहा, ‘‘किसी भी तरह से OBC के लिए तय सीट किसी दूसरे व्यक्ति (गैर OBC श्रेणी के) को नहीं दी जाएगी। OBC की सीटे OBC को ही मिलेंगी।’’ इस मौके पर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने फडणवीस से अपील की कि वह जो घोषणाएं करते हैं, उनपर क्या अमल हुआ, इसकी सालाना जानकारी लें।

फड़णवीस ने कहा कि पूर्व में कई सरकारों ने (अलग अलग समुदायों को) आरक्षण देने की घोषणा की थी लेकिन पूछा कि क्या उन वादों पर असल में अमल हुआ है।

#Karunanidhi Marina beach : राहुल ने कहा, जगह देनी चाहिए

The post दूसरे वर्गों को नहीं दी जाएंगी ओबीसी के लिए तय नौकरियां: फडणवीस appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vyyCzZ

No comments:

Post a Comment