Friday, August 31, 2018

यूँ करे किड्नी के स्‍टोन की समस्या को समाप्त

किड्नी के स्‍टोन का दर्द असनीय होता है। इसके मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। कुछ किड्नी के स्‍टोन रेत के दानों की तरह बहुत छोटे आकार के होते हैं तो कुछ मटर के दाने की तरह। अधिकतर पथरी मूत्र के जरिये शरीर के बाहर निकल जाती है, पर जब स्‍टोन बड़ा होता है , बहुत ही तकलीफ देता है।किड्नी में स्‍टोन होने पर आंवले का सेवन करना चाहिए। आंवला का चूर्ण मूली के साथ मिलाकर खाने से गुर्दे की पथरी निकल जाती है। इसमें अलबूमीन और सोडियम क्लोराइड कम मात्रा में होता है इसलिए इसे गुर्दे की पथरी के उपचार के लिए उत्तम माना जाता है।


advertisement:


किड्नी में स्‍टोन होने पर तुलसी के पत्‍तों का सेवन कीजिए। तुलसी के पत्तों में विटामिन बी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो पथरी से निजात दिलाने में सहायक होता है। यदि विटामिन B-6 को विटामिन B ग्रुप के अन्य विटामिंस के साथ लिया जाये तो गुर्दे की पथरी में बहुत सहायता मिलती है।

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया, पेट्रोल डीज़ल पर पड़ रहा है असर

The post यूँ करे किड्नी के स्‍टोन की समस्या को समाप्त appeared first on Navyug Sandesh.



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wwWbsz

No comments:

Post a Comment