Sunday, August 5, 2018

अदरक के इन फायदों से यकीनन अनजान होंगे आप!

अदरक का सेवन लोग अपनी सब्जी से लेकर चाय तक में करते हैं। वैसे तो अदरक आपके व्यजंन का स्वाद बढ़ाता है, वहीं दूसरी ओर यह आपको स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। तो चलिए आज हम आपको अदरक से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बता रहे हैं-


advertisement:


गले में खराश या खांसी होने पर अदरक का सेवन करना लाभदायक माना गया है। यह कफ की समस्या को भी दूर करता है। आप चाहें तो इसे पानी में उबालकर सेवन करें या फिर इसका रस निकालकर शहद के साथ इसे लें। यह आपको काफी आराम पहुंचाएगा।

अगर आपको पेट में जलन व सूजन का अहसास हो तो आप अदरक का सेवन करें। अदरक का एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण आपको काफी राहत पहुंचाएगा।

भूख न लगने की स्थिति में भी अदरक का प्रयोग किया जा सकता है। अदरक के साथ नमक मिलाकर लगातार आठ दिनों तक खाएं, इससे न केवल आपको भूख लगेगी बल्कि आपका पेट भी साफ रहेगा।

अदरक आपके शरीर में एक फ्रेशनेस लाने का काम भी करता है। काम के दौरान नींद आने पर अदरक को पानी में डाले और उसे पी लें। इससे आपकी नींद तुरंत गायब हो जाएगी।

इन बीमारियों में रामबाण है इमली

The post अदरक के इन फायदों से यकीनन अनजान होंगे आप! appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vm7rIg

No comments:

Post a Comment