प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों (मुख्यमंत्री परिषद) और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा 4 राज्यों के उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्रियों के बीच लोकसभा सीटों को लेकर भी मंंत्रगणा हुई।
अमित शाह ने चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की, इसके अलावा और लोकसभा चुनाव में सीटें जीतने की रणनीति पर भी अपने विचार रखे। साथ ही अमित शाह ने सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह भी पूछा कि राज्य में पार्टी की क्या स्थिति है और हम लोकसभा की कितनी सीटें जीत सकते हैं।
Fruitful meeting with Chief Ministers and Deputy Chief Ministers of states where @BJP4India is in power. pic.twitter.com/YBKTBuIzab
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2018
राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोले पीएम मोदी- खेल और फिटनेस को प्राथमिकता दें
इसके अलावा बैठक में यह भी तय किय गया कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां के मुख्यमंत्री के साथ अलग से भी चर्चा की जाएगी और विधानसभा चुनाव की तैयारियों, योजनाओं और जनसंपर्क पर चर्चा और समीक्षा हुई। बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में उठाए गए क़दमों की समीक्षा हुई।
बीजेपी के पास 15 मुख्यमंत्री और सात उपमुख्यमंत्री हैं। दो उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एक-एक उपमुख्यमंत्री गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में है।
The post PM मोदी की अध्यक्षता में चीफ मिनिस्टर काउंसिल की मीटिंग, यह हुई चर्चा: PHOTO appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MDcAGH
No comments:
Post a Comment