भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को देश का सबसे समर्पित और देशभक्त ब्रांड बताया गया है। SBI ने यह स्थान टाटा मोटर्स, पतंजलि, रिलायंस जियो और BSNL जैसी जानी-पहचानी कंपनियों को पछाड़कर हासिल किया है। ब्रिटेन की ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिसिस फर्म यूगॉव (YouGov) के सर्वे में यह महत्वपूर्ण बात सामने आया है।
सर्वे में लिया 1,193 लोगों ने हिस्सा
आपको बता दे की सर्वे में शामिल करीब 16 फीसदी लोगों ने SBI को सबसे अग्रणी देशभक्त ब्रांड बताया। टाटा मोटर्स और पतंजलि के पक्ष में आठ-आठ प्रतिशत लोगों ने वोट किया। 6 फीसदी ने रिलायंस जियो और BSNL को चुना। सर्वे में 11 कटिगरी के 152 ब्रैंड्स शामिल थे। 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे में तकरीबन 1,193 लोगों ने हिस्सा लिया था।
सेक्टर्स की बात करें तो वित्त सेक्टर को सबसे अधिक देशभक्त बताया गया। इसमें SBI और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को लोगों ने सबसे ज्यादा वोट किया। वित्त सेक्टर के बाद ऑटो, कन्ज्यूमर गुड्स, फूड और टेलिकॉम सेक्टर्स का नंबर रहा।
SBI सबसे आगे
वित्त सेक्टर में SBI 47 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे रहा। दूसरे नंबर पर LIC (16 प्रतिशत) था। ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स 30 प्रतिशत के साथ पहले और भारत पेट्रोलियम 13 प्रतिशत के साथ दूसरे और मारुति सुजुकी 11 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर थे।
अफ्रीका में हस्तरेखा पढ़कर 65 करोड़ डॉलर का बिजनस किया रावल ने
The post जियो और पतंजलि को पछाड़ कर देश का सबसे बड़ा देशभक्त ब्रांड बना SBI appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KRfS37
No comments:
Post a Comment