Saturday, August 4, 2018

बाबुल सुप्रियो ने TMC को बताया राजनीति का काला अध्याय

BJP के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने TMC पर निशाना साधा है। उन्होंने असम में सिल्चर हवाई अड्डे की घटना के विरोध में शनिवार और रविवार को काला दिवस मनाये जाने के निर्णय पर पूर्ण्तः कटाक्ष करते हुए कहा कि काला झंडा तृणमूल के लिए ही है।


advertisement:


सत्य के करीब हैं TMC

सुप्रियो ने एक चैनल से बातचीत में यह कहा कि वास्तव में तृणमूल कांग्रेस देश की राजनीति में काले अध्याय का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए जब भी वे काला झंडा उठाते हैं या अपनी प्रोफाइल को काले रंग में डालते हैं। यह वास्तव में उनके लिए पूर्ण्तः उपयुक्त है। वे सत्य के करीब हैं। वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह कहा कि असम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लेने के मामले का बंगाल से कोई लेना देना नहीं है। यहां कुछ नहीं हुआ तब भी वे यहां विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं।

TMC मनाएगी काला दिवस

विदित है कि असम के सिल्चर हवाई अड्डे पर गुरुवार को TMC के एक प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में ले लिया गया था। पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिए जाने की घटना के खिलाफ TMC राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में शनिवार और रविवार को काला दिवस मनाये जाने की घोषणा की है।

फंड जुटाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी जेट एयरवेज

The post बाबुल सुप्रियो ने TMC को बताया राजनीति का काला अध्याय appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2n8JP5v

No comments:

Post a Comment