दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इसी के साथ जस्टिस गीता मित्तल राज्य की पहली महिला चीफ जस्टिस भी बन गई हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी की गई।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है, जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 95 के तहत मिले अधिकारों का पूर्ण्तः प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति कुमारी जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त करते हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिंधु शर्मा और राशिद अली डार को भी बेंच में नियुक्त किया है। आपको बता दे की सिंधु शर्मा जम्मू हाई कोर्ट में सालिस्टिर जनरल ऑफ इंडिया के तौर पर कार्य कर रहीं थीं और वह पहली महिला एडवोकेट हैं जिन्हें इतने महत्वपूर्ण पद नियुक्त किया गया है।
The post जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त हुई गीता मित्तल appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AGFZdz
No comments:
Post a Comment