Wednesday, August 15, 2018

बिना हैलमेट फुल स्पीड में बाइक दौड़ा रहे युवके के आगे आए अक्षय कुमार: VIDEO

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता पैदा करने के लिए तीन लघु फिल्में लांच की। हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इन फिल्मों में भूमिका निभाई है। इन फिल्मों का निर्देशन आर बल्की ने किया है। इस सिलसिले में आयोजित समारोह में गडकरी ने अक्षय कुमार को सड़क सुरक्षा के लिए बांड ऐम्बैसेडर नियुक्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया भी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस: लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सामाजिक सक्रियता के लिए अक्षय कुमार की चिंता की सराहना करते हुए गडकरी ने अक्षय कुमार की हाल की फिल्में पैडमैन और ट्वायलेटःएक प्रेम कथा का उल्लेख किया और कहा कि इन फिल्मों ने सरकार के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। गडकरी ने लोगों से कहा कि वे दुर्घटना मुक्त बेहतर समाज बनाने के लिए अच्छे व्यवहारों को अपनाएं।

अक्षय कुमार ने लघु फिल्में बनाने में अपने अनुभवों को साझा किया । उन्होंने कहा कि सरकार की सड़कों को सुरक्षित बनाने की पहल में शामिल होने का गर्व है और वह समाज की बेहतरी के लिए सड़क सुरक्षा अभियान में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म रिलीज हुई है देशभक्ति भावनाओं से लबरेज इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाने वाले कोच की भूमिका निभाई है।

The post बिना हैलमेट फुल स्पीड में बाइक दौड़ा रहे युवके के आगे आए अक्षय कुमार: VIDEO appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MjniSA

No comments:

Post a Comment