वर्तमान में, बढ़ते प्रदूषण, खान-पान की गलत आदतों व बालों की सही तरह से देखभाल न कर पाने के कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में जरूरत होती है कि बालों का सही तरह से ध्यान रखा जाए। तो चलिए आज हम आपको ऐसा एक होममेड हेयर मास्क बता रहे हैं जो झड़ते बालों की समस्या को पूरी तरह खत्म कर देगा-
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच अदरक का पाऊडर लेकर उसमें एक चम्मच संतरे के छिलके का पाऊडर डालकर मिक्स करें। फिर इसमें जरूरत के अनुसार कैस्टर ऑयल डालें ताकि यह एक स्मूद पेस्ट बन जाएं। अब इस मास्क को अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 2 घंटे से पहले ही बालों को धो लें।
जहां एक ओर, अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण डैंड्रफ को खत्म कर बालों के रोम को भी मजबूत बनाते हैं, वहीं कैस्टर ऑयल में बालों की बढ़त में मददगार होते हैं। इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के रोम को मजबूत बनाकर उनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त संतरे के छिलके भी डैंड्रफ को दूर करके बालों के रोम का स्ट्रांग बनाने का काम करता हैं।
The post झड़ते बालों की समस्या को करना है दूर, इस्तेमाल करें यह हेयर मास्क appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MjnL7i
No comments:
Post a Comment