साल 2016 को भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह में सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए एक एंथम तैयार किया गया है. जिसको सिंगर कैलाश खेर ने कंपोज किया है और गाया है वहीं प्रसून जोशी ने इस एंथम को लिखा है. 30 सितंबर यानि आज दिल्ली के इंडिया गेट पर कैलाश खेर गाने की परफॉर्मेंस देंगे.
सर्जिकल स्ट्राइक पर बना है एंथम
कैलाश खेर ने कहा- ‘मैंने ‘मेरा देश मेरी जान है’ गाने को कंपोज किया है और गाया है. सर्जिकल स्ट्राइक एंथम को प्रसून जोशी ने लिखा है. सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल हो चुके हैं. इसलिए इस गाने को तैयार किया गया है.’ गाने के बोले ऐसे हैं- ‘मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व है अभिमान है, और यह अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर वीर जवान हैं… जल हो जमीन या आसमान, कभी झुके नहीं भारत की शान… मेरे देश के जवान, तुझको शत शत प्रणाम.’
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zFJcY9
No comments:
Post a Comment