Tuesday, September 11, 2018

तेलंगाना परिवहन की बस खाई में गिरी, 52 लोगो की मौत

हैदराबाद: राज्य परिवहन की एक बस खाई में गिर जाने से 52 लोगो की मौत हो गई| मरने वाले में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताये जा रहे है| बस में लगभग सत्तर से अधिक लोग सवार थे और वो लोग भी घायल अवस्था में है जिन्हेंअस्पताल ले जाया गया|


advertisement:


 

इस वजह से हुआ हादसा– हादसा उस वक्त हुआ जब बस श्रद्धालुओं को कोंडागट्टू से जगतियाल जा रही थी। स्थानीय मीडिया को मुताबिक बस में सवार लोग मंदिर में दर्शन को गए थे। जब वो मंदिर से लौट रहे थे, तभी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। वित्तमंत्री इटेला राजेंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया की मरने वालो की संख्या 52 है और उनके परिवार को राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख की सहायता राशि दी जाएगी| हादसे को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

तो वही मोदी और राहुल गाँधी ने भी इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है|

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2x6YzGq

No comments:

Post a Comment