बॉलीवुड की 300 करोड़ के घरेलू क्लब में अभी तक सिर्फ आमिर और सलमान खान की ही फिल्मों का कब्जा था।। लेकिन, अब इस फेहरिस्त में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। रणबीर कपूर की फिल्म संजू (संजय दत्त की बायोपिक) 342.60 करोड़ का बिजनेस कर बॉलीवुड की दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है।
आमिर खान की दंगल ने 387 करोड़ 39 लाख और आमिर की ही पीके फिल्म ने 340.80 करोड़ का बिजनेस किया था। सलमान खान की सुल्तान 300 करोड़ 45 लाख का बिजनेस कर चुकी है। जबकि सलमान खान की बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ 34 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।
आमिर खान की धूम 280 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इस तरह टॉप फाइव सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में पांचों पायदान पर आमिर और सलमान खान की ही फिल्में थीं, लेकिन, अब रणबीर कपूर ने दूसरी पोजीशन हासिल कर दोनों खानों के बीच में अपनी जगह बना ली है। लेकिन, रणबीर भी आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MkmGae
No comments:
Post a Comment