दम लगा के हइशा फिल्म की अभिनेत्री तो आपको याद होगी। भारी डील डोल की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी डेब्यू फिल्म दम लगा के हइशा से काफी चर्चा हासिल की थी। फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। लेकिन, इस फिल्म के बाद भूमि ने अपने फिगर पर काफी मेहनत की।
भूमि फैट घटाकर अब हॉट फिगर मैंटेन कर चुकी हैं। भूमि अब बिल्कुल स्लिम और जीरो फिगर नजर आती हैं। उनकी स्लिम तस्वीरें देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि यह वही भारी डील डोल की हीरोईन है जो कभी दम लगाके हइशा में नजर आई थी।
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए थप्पड़ तक खा चुका है यह डायरेक्टर
भूमि अक्षय कुमार के अपोजिट टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आ चुकी हैं, यह फिल्म काफी सफल रही थी। भूमि की शुभ मंगल सावधान भी काफी सराही गई। फिल्म में भूमि के अपोजिट आयुष्मान खुराना मुख्य लीड रोल में थे, जो उनकी डेब्यू फिल्म दम लगाके हइशा में भी उनके अपोजिट थे। भूमि निर्देशक जोया अख्तर की एक शोर्ट $िफल्म लव एंड लस्ट में नजर आ चुकी हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N2YwXl
No comments:
Post a Comment