Tuesday, September 25, 2018

अजय देवगन ने शेयर किया अपनी पत्नी का व्हाट्सएप नंबर, लोग बोले- पति की क्लास लो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को शक्ल से देखकर लोग उन्हें सीरियस मानते हैं लेकिन उनके को-एक्टर और उनकी पत्नी उन्हें सबसे बड़ा प्रैंकबाज मानती हैं. वह आमतौर पर शूटिंग के सेट पर कई लोगों के साथ प्रैंक करते हुए नजर आते हैं वहीं इस बार उन्होंने अपनी पत्नी काजोल को लेकर प्रैंक किया. लेकिन काजोल को प्रैंक बिल्कुल पसंद नहीं आया.

ट्विटर पर शेयर किया काजोल का व्हाट्सएप नंबर


advertisement:


दरअसल अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर कर दिया. जिसके बाद लोगों ने काजोल को व्हाट्सएप मैसेज करने शुरु कर दिए. कुछ ही घंटों में काजोल का नंबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

यूजर्स को समझ नहीं आया कि अजय देवगन ने आखिर अपनी पत्नी का नंबर शेयर क्यों किया. बाद में अजय देवगन ने ट्विटर के जरिए ही बताया कि वो प्रैंक कर रहे थे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी.

एक यूजर ने तो काजोल को लिख दिया- ‘काजोल मैम आप ऑफलाइन हो जाओ, नंबर लीक हो गया है. पति की क्लास लो, डिनर मत दो और सोफे पर सुलाओ अब.’ वहीं काजोल को अजय का प्रैंक पसंद नहीं आया उन्होने ट्विटर पर लिखा कि लगता है तुम्हारे प्रैंक स्टूडियो से बाहर कर दिए गए हैं. लेकिन इनकी घर पर एंट्री नहीं है.’



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QX6Hmc

No comments:

Post a Comment