Tuesday, September 25, 2018

फैमिली ने दिया सपना चौधरी को बर्थडे सरप्राइज, जमकर लगाए ठुमके

बिग बॉस-11 से बाहर निकलने के बाद सपना चौधरी ने अपने डांस के जलवे से बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में आग लगा दी है. आपको बता दें कि सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. आज यानि 25 सितंबर को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का जन्मदिन है. 28 साल की सपना ने सोमवार देर रात को अपना बर्थडे फैमिली और करीबियों के साथ केक काटा और जमकर डांस भी किया.

सपना चौधरी बर्थडे पार्टी


advertisement:


सपना चौधरी के 28वें जन्मदिन पर उनकी फैमिली ने सरप्राइज पार्टी ऑर्गनाइज की और घर को शानदार तरीके से सजाया. केक काटते वक्त सपना ने अपने भाई के साथ जमकर ठुमके लगाए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N28zab

No comments:

Post a Comment