Tuesday, September 11, 2018

ये सलाहें मानेंगे तो आपका ब्रेकअप पक्का है

good partner

आमतौर पर हर कोई किसी न किसी से सलाह जरूर लेता है। फिर चाहे बात पार्टनर से जुड़ी हुई ही क्यों न हो। लेकिन कुछ सलाहें ऐसी होती हैं, जो आपकी लाइफ को इफेक्ट कर सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि ऐसी सलाहें, कभी न मानें। जानिए, वे किस तरह की सलाहें हैं-


advertisement:


पार्टनर जैसा बनना
जब आप किसी रिलेशनशिप में जाते हैं तो आपको समझना चाहिए कि आप अपने जीवन का एक हिस्सा अपने पार्टनर के साथ शेयर कर रहे होते हैं तो अपने जीवन को बदले नहीं। आपका साथी आप जैसे हैं वैसे ही आपको पसंद करता है ना कि आपको बदलकर।

बातों को इग्नोर करना
यह सबसे खराब सलाह है जिसे फॉलो नहीं करना चाहिए। जिन कपल्स के बीच में बहुत ज्यादा प्यार होता है उनके बीच में भी लड़ाई होती है। किसी भी परेशानी को दूर करने का तरीका उसके बारे में बात करना होता है। बात करके किसी भी लड़ाई का समाधान निकाला जा सकता है। ख्ये भी पढ़ेंरू चीजें जो एक महिला को असुरक्षित महसूस कराती है,

पार्टनर को नखरे दिखाना
कुछ लोग बात करने से बचने के लिए नखरे दिखाना शुरु कर देते हैं। नखरे दिखाकर आप खुद को इममिच्यौर दिखते हैं। इसलिए हमेशा निर्णय लेते समय अपनी बात खुलकर पार्टनर को बताएं।



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MjPDDs

No comments:

Post a Comment